पाली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने किया दीप प्रज्वलित

पाली (हरदोई)। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को पाली पीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी सीएमओ डॉ. नोमान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रानू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। डिप्टी सीएमओ डॉ. नोमान ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।

विधायक ने आयुष्मान कार्ड धारकों, टीबी रोगियों, गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरित की। इसके अलावा, एक गर्भवती महिला की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें स्वच्छ एवं संतुलित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

विधायक ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज के खुलने के बाद स्थानीय लोगों को लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना पड़ता और जल्द ही पाली पीएचसी को सीएचसी का दर्जा दिलाने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद शुक्ला, सीडीपीओ भरखनी, मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, पार्टी नेता कुलदीप मिश्रा, आलोक शुक्ला, शिवम तिवारी, रोहित सिंह अनंगपुर, शिव देव बाजपेई, रामू अग्निहोत्री, राम प्रकाश सिंह, अजीत सिंह प्रधान हथौड़ा, किशन राम, मूलचंद, श्रीपाल कश्यप, रामू कुशवाहा, कन्हैया शर्मा, सुधीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।