
हरदोई। जिले के मल्लावां कस्बे के नसरत नगर मोहल्ले में सोमवार सुबह खुले में जानवर काटने से रोकना साहिबे आलम के परिवार को भारी पड़ गया। साहिबे आलम ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के कुरैशी समाज के लोग बिना लाइसेंस जानवर काटकर गोश्त बेचते हैं।
22 सितंबर की सुबह करीब 6:30 बजे अख्तर हुसैन, जब्बार हुसैन, तौकीर उर्फ लल्लू और तकदीर हुसैन खुले में जानवर काट रहे थे। विरोध करने पर वे नाराज हो गए। साहिबे आलम ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और गंदगी न फैलाने की चेतावनी देकर लौट गई।
लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपियों ने हथियार उठाकर साहिबे आलम के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में साहिबे आलम, उनके पिता कमरूद्दीन और माँ कैशर जहाँ गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों के बीच-बचाव से स्थिति और खराब होने से बची, लेकिन हमलावर जान से मारने और मोहल्ला छोड़ने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।