
हरदोई। रेलवे गंज शहर का व्यस्त मार्ग—रेलवेगंज हनुमान मंदिर से ओवरब्रिज तक—सालों से जर्जर हालत में है। इस मार्ग पर सराफ़े, बर्तन, फर्नीचर और लोहा जैसे थोक व्यापारी, साथ ही पुरानी सब्जी मंडी, लोहा मंडी और अनाज मंडी स्थित हैं।
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मार्ग पर सड़क और गड्ढों का अंतर करना मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में कीचड़ इतना बढ़ जाता है कि पैदल चलना लगभग असंभव हो जाता है। प्रतिदिन किसी न किसी वाहन या पैदल यात्री का दुर्घटनाग्रस्त होना आम दृश्य बन चुका है।
किराना व्यापारी अशोक गुप्ता ने कहा कि थोक मंडी के कारण व्यवसायी मजबूरी में इस मार्ग का उपयोग करते हैं। कई बार रोड निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सराफा व्यापारी आनंद गुप्ता ने बताया कि सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं।
वाहन चालक गौरव अग्रवाल ने जिलाधिकारी और सदर विधायक नितिन अग्रवाल से इस मार्ग के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि नागरिकों और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।