ठेला से बाइक टकराई, दो गंभीर रूप से घायल

जौनपुर (सरायख्वाजा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौरी–अनापुर रोड पर मंगलवार देर रात उडली गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास ठेला और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ठेला चालक को मामूली चोटें आईं।

सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस तुरंत पहुंची और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

जांच में बाइक सवारों की पहचान मनिषा गौतम और गोबिंदा गौतम, निवासी पतहना, के रूप में हुई। वे किसी कार्य से इटौरी बाजार की तरफ जा रहे थे। ठेला चालक की पहचान कंदरापुर निवासी संजय सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।