
बाराबंकी। लोक निर्माण विभाग (PWD) बाराबंकी में वर्षों से एक ही क्षेत्र में तैनात अवर अभियंताओं (JE) की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। नियम के मुताबिक हर तीन साल में पटल परिवर्तन होना चाहिए, लेकिन निर्माण खंड-1 और 3 में 10-10 साल से JE एक ही क्षेत्र में जमे हुए हैं।
जनता का आरोप है कि लंबे समय से जमे अभियंता कार्य के प्रति उदासीन और लापरवाह हो गए हैं। परिणामस्वरूप क्षेत्र की सड़कें गड्ढों से भरी हैं, पटरियां टूटी हुई हैं और कई जगह झाड़ियां सड़क तक फैल गई हैं। बरसात में हालात और बिगड़ गए हैं, लेकिन मरम्मत कराने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
निर्माण खंड-1 में तो स्थिति और भी गंभीर है। यहां एक ही JE को दो ब्लॉक (डलई व दरियाबाद) का जिम्मा दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह SDO के खास हैं और इसी कारण पटल परिवर्तन के बावजूद उनकी तैनाती बरकरार है। जनता का कहना है कि बाईपासों का निर्माण भी संतोषजनक नहीं हुआ है।
लोगों का सवाल है कि आखिर JE का पटल परिवर्तन क्यों नहीं हो रहा? और क्यों वर्षों से वे एक ही क्षेत्र में जमे हुए हैं? अधिशाषी अभियंता से इस मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।