लखनऊ: आशियाना में तेंदुआ देखे जाने की अफवाह से दहशत

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरें एआई जेनरेटेड

लखनऊ। राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के रुचि खंड में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से देर रात हड़कंप मच गया। लोगों में दहशत का माहौल बना रहा और कई स्थानीय निवासी गली-मोहल्लों में इकट्ठा होकर हालात पर चर्चा करते दिखे। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरें एआई जेनरेटेड (AI Generated) हैं और वास्तविकता से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पैनिक न फैलाएं। टीम लगातार इलाके में कांबिंग कर रही है और जागरूकता अभियान भी चला रही है।

इस बीच, पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिस पर अफवाह फैलाने का शक जताया जा रहा है। उससे पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात तक कई लोग घरों से बाहर निकलकर गलियों में घूमते रहे, लेकिन किसी ने तेंदुए की असली फोटो या वीडियो नहीं लिया।

वन विभाग की टीम का कहना है कि मौके पर तेंदुआ होने की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। अफसरों ने साफ किया कि बिना सत्यापन के किसी भी सूचना को शेयर न करें। वहीं, इलाके में सर्च ऑपरेशन और निगरानी अभी भी जारी है ताकि लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।