
पिनाहट, आगरा। कस्बा क्षेत्र के नंदगवा रोड पर स्थित अंकुश मोबाइल स्टोर में बुधवार को चार से पाँच अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान मालिक और वहां मौजूद अन्य युवकों के साथ जमकर मारपीट की। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दुकान मालिक अंकुश ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों ने उनसे एक दिन पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। बुधवार को ये आरोपी दुकान में आए, गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया और मारपीट के दौरान दुकान में रखा कुछ सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पीड़ित अंकुश ने घटना के तुरंत बाद पिनाहट थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
इस मारपीट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।