मिशन शक्ति के तहत कक्षा नौ की छात्रा बनी एक दिन की बरहन थाना प्रभारी

एत्मादपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आगरा कमिश्नरेट के थाना बरहन में कक्षा नौ की छात्रा लकी त्यागी को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। लकी त्यागी, पुत्री संजय सिंह त्यागी और निवासी मोशनाबाद, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल बरहन की छात्रा हैं।

थाना प्रभारी के रूप में लकी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मिशन शक्ति टीम से परिचय प्राप्त किया और पुलिसिंग प्रक्रिया को समझा।

कार्यक्रम के दौरान थाने पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र की महिला पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने महिलाओं को सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन और पुलिसिंग संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रा लकी त्यागी ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरक और सुंदर रहा।