बटेश्वर में पुलिस का सख्त चेकिंग अभियान, 15 वाहन चालान, नियम तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी

बटेश्वर। शासन के आदेशानुसार पुलिस ने गुरुवार को बटेश्वर क्षेत्र में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, डिफॉल्ट नंबर प्लेट, बिना हेलमेट चलने वालों एवं मोटरसाइकिल पर जाति सूचक शब्द लिखने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 15 वाहनों के चालान किए गए।

चेकिंग अभियान का नेतृत्व चौकी प्रभारी बटेश्वर इंद्र कुमार ने किया, जो टंकी खाद चौराहे पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ चालान किए बल्कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए जागरूक भी किया।

इस अभियान में एसीपी बाह रामप्रवेश गुप्ता, थाना बाह प्रभारी सत्यदेव शर्मा, उपनिरीक्षक सतीश चंद्र, अरविंद कुमार और सत्येंद्र सैनी मुकुल राज सक्रिय रूप से शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सड़क सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।