
झांसी। मिशन नारी सुरक्षा सम्मान फेज-5 के तहत झांसी के रक्सा थाना में शुक्रवार को आठवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता राजपूत को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। थानेदार की कुर्सी संभालते ही उनके सामने एक पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहुंची। हर्षिता ने शिकायत को गंभीरता से सुना और तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर भेजकर मामले का निस्तारण कराया।
चतुर्भुज मेमोरियल विद्यालय की छात्रा हर्षिता ने थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही फरियादियों की शिकायतें डायरी में दर्ज कीं और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रांगण का निरीक्षण किया और सीसीटीएनएस कंप्यूटर कक्ष की भी जांच की।
इस दौरान वास्तविक थाना प्रभारी राहुल राठौर भी मौजूद रहे और हर्षिता को फरियादियों की समस्याओं को सुनने और समाधान की प्रक्रिया से अवगत कराया।