
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कुख्यात गैंगस्टर वारिश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वारिश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। वारिश लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि वारिश को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।