राजा सन्तोष कुमार मिश्रा विधि महाविद्यालय को मिली एल एल बी की मान्यता, क्षेत्र में हर्ष व्याप्त।

जौनपुर।बिंद्रा बाजार, एम एस डी ग्रुप ऑफ कॉलेज बालपुर ख़रैला आजमगढ़ के चेयरमैन एवं ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और विधान सभा जफराबाद के पूर्व प्रत्याशी डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा(राजा साहब) ने आज कॉलेज प्रांगण में आयोजित सभा में उपस्थित छात्र छात्राओं, अध्यापक गण एवं क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि राजा सन्तोष कुमार मिश्रा विधि महाविद्यालय ताजपुर गडहा आजमगढ़ को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कानून की शिक्षा यानि एल एल बी की मान्यता मिल गई है।


राजा साहब ने कहा कि मैने कई संस्थानों की स्थापना कर समाज के सभी वर्ग को इंजीनियर, मास्टर , फार्मासिस्ट और डॉक्टर बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किया हूं। लोगों की मांग और छात्रों को न्याय और कानून की पढ़ाई के लिए अब हमने विधि महाविद्यालय यानी लॉ कॉलेज भी स्थापित कर दिया हूं। अब समाज में बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग के छात्र एल एल बी की शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं और वकील बनकर अदालत में न्याय का प्रतिनिधि के रूप में समाज के पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए जज के समक्ष खड़ा होके बहस कर सकते हैं।
राजा सन्तोष कुमार मिश्रा विधि महाविद्यालय में एल एल बी की मान्यता की खबर पाकर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है । स्टाफ ने चेयरमैन साहेब को बधाई दिया। इस अवसर पर अवधेश शर्मा ने राजा साहब को माला पहना कर और जोर शोर के साथ नारा लगाते हुए स्वागत किया। उसके बाद 51 किलो मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर मुन्ना गिरी गुरु जी, रविन्द्र कुमार मिश्रा, राहुल त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय, विंध्यवासिनी तिवारी,प्रिंस मिश्रा, रविकांत तिवारी, कमलजीत यादव, आनन्द गोंड, राज भारद्वाज, चंद्रजीत राजभर, अम्बे, स्नेहा, रमाकर पाण्डेय, सुनील यादव, सहित क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।