काशी से झांसी आई चुनरी, यात्रा निकाल कर पहुंची मां काली के दरबार

झांसी। बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध खटीक समाज की स्थापित होने वाली मां काली के लिए काशी विश्वनाथ से चुनरी मंगवाई गई। आयोजकों ने ढोल-नगाड़े के साथ यात्रा निकालते हुए मां के दरबार में पहुंचकर चुनरी अर्पित की।

शुक्रवार को बड़ा बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर से काशी विश्वनाथ से मंगवाई गई चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा में सर्वप्रथम मां की आराधना व पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत आयोजकों ने समाजसेवी दिलीप पांडे का शाल, श्रीफल और मां की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

इसके बाद चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई, जो बड़ा बाजार से होते हुए मानिक चौक, कोतवाली, गांधीघर टपरा, नारिया बाजार से मेवातीपुरा स्थित खटीक समाज की स्थापित मां काली के दरबार तक पहुंची। यात्रा में डीजे, ढोल-नगाड़ों के साथ मां की भक्ति के गीतों पर श्रद्धालु महिलाएं झूमती हुई चल रही थीं। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि झांसी में इस प्रकार की चुनरी यात्रा पहली बार निकाली गई है।