नवरात्रि ड्यूटी पर जाते समय हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ी, मौत से पुलिस विभाग में शोक

बहराइच। नवरात्रि पर्व की सुरक्षा ड्यूटी पर जाते समय हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना से पुलिस विभाग और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।

देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकोरा मोड़ चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव गोलवाघाट स्थित मरी माता मंदिर में ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाने के मूल निवासी राम आशीष यादव (पुत्र भजू राम यादव) वर्ष 2006 बैच में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे देहात कोतवाली में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, सीओ सिटी पहुंप सिंह और कोतवाल दद्दन सिंह मेडिकल कॉलेज पहुँचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस विभाग ने हेड कांस्टेबल के आकस्मिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। वहीं नवरात्रि सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल ने अपने साथी की असमय मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की।