संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर ब्लॉक परिसर में हुई बैठक

हरदोई। टोडरपुर ब्लॉक परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम बाबू त्रिवेदी, बीडीओ अरविन्द कुमार, एडीओ पंचायत ध्रुव कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के अंकित मिश्रा सहित ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि संचारी रोग अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश के तहत ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायकों का अभियान संबंधी अभिमुखीकरण 26 और 27 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से ब्लॉक स्तर पर सहायक पंचायत अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों का अभिमुखीकरण आयोजित किया जाएगा। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारियों और पंचायत सहायकों का ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्ययोजना के अनुसार कराया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अभिमुखीकरण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और अधीक्षक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।