सफाई कार्य न होने से लगा गंदगी का अंबार, संक्रामक रोगों का खतरा

कछौना (हरदोई)। ब्लॉक कछौना की ग्राम सभा त्यौरी मतुआ के मजरे मतुआ, लायकखेड़ा और जसवंतपुर में सफाई कर्मियों की लापरवाही से गंदगी का अंबार लग गया है। जगह-जगह कूड़े के ढेर, गलियों में झाड़ियां और नालियों में भरा कचरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। नालियां चोक होने से गंदा पानी घरों में भर रहा है और बदबू से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है।

करीब दस हजार की आबादी वाले इस ग्राम सभा में दो सफाई कर्मियों की तैनाती है, लेकिन नियमित सफाई न होने से मुख्य गांव मतुआ, लायकखेड़ा और जसवंतपुर में हालात बदतर हो गए हैं। जलभराव और गंदगी से कई परिवार डायरिया, दस्त और बुखार जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। बरसात के बाद संक्रामक रोग फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सफाई का रोस्टर कागजों तक सीमित है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर टीम लगाई जाएगी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए जाएंगे।