
झांसी।मिशन नारी सुरक्षा सम्मान फेज-5 के तहत जनपद झांसी के सदर बाजार थाना में कक्षा दस की छात्रा लावण्या को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। जैसे ही वह थाना परिसर में पहुंचीं, सभी महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों ने उन्हें सेल्यूट किया और हारमाला पहनाकर स्वागत किया।
थानेदार की कुर्सी संभालते ही लावण्या ने फरियादियों की शिकायतें अपनी डायरी में दर्ज कीं और अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों को समाधान के निर्देश दिए। एक आपसी विवाद की शिकायत पर उन्होंने मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर तत्काल कार्रवाई कराई।
लावण्या ने थाना प्रांगण का निरीक्षण किया और सीसीटीएनएस कंप्यूटर कक्ष की भी जांच की। इस दौरान वास्तविक थाना प्रभारी प्रकाश सिंह उनके साथ मौजूद रहे और आवश्यक सहयोग किया।
इस प्रकार ‘मिशन नारी शक्ति’ के तहत लावण्या ने एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनकर सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव लिया और फरियादियों के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई।