
कासगंज।बरेली में “आई लव मोहम्मद” बैनर को लेकर हुए विवाद के बाद आज कासगंज के गंजडुंडवारा में भी माहौल गर्मा गया। यहां बैनर हटाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर आकर पटियाली मार्ग पर जाम लगा दिया।
मामले की सूचना मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा पुलिस बल और पीएसी के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार, कासगंज नगर पालिका के चेयरमैन मुनव्वर अली ने कुछ लोगों से अपने घरों से बैनर हटाने को कहा था। इस पर कुछ लोग बैनर हटवाने लगे, जबकि कुछ विरोध में सड़क पर निकल आए।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि विरोध करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।