राम बारात का भव्य आयोजन, जगह-जगह हुआ स्वागत

बाह।कस्बे में रामलीला के अंतर्गत निकाली गई राम बारात का मार्ग इस बार आकर्षण का केंद्र रहा। बारात प्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर बाह मैन चौराहा, भदावर इंटर कॉलेज, जुलाहपुरी, कटारा मंडी होते हुए जनकपुरी को प्रस्थान की।

मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट कमेटी और आयोजन कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी गुड्डू, पंडित श्याम शर्मा, रविकांत मिश्रा, निशु गर्ग, राजेश वफा, देवेंद्र कटारा, राजेश पांडे, ब्रह्मदत्त शर्मा, रमेश शर्मा, अभिषेक भटेले, हर्षित गर्ग, उत्तम दुबे, सोहित गर्ग, कल्लू पंडित जी, गोपाल गुप्ता, शिवम भटेले, श्यम शर्मा, शानू तिवारी, नवीन मिश्रा एवं रमाशंकर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रामलीला ट्रस्ट कमेटी के मीडिया प्रभारी उत्तम दुबे ने बताया कि स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही लीला की जगह-जगह सराहना हो रही है और श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ आयोजन में भाग ले रहे हैं।