BSNL: देश को मिलेगा अपना दमदार 4G! PM मोदी करेंगे BSNL के स्वदेशी नेटवर्क का उद्घाटन!

BSNL: भारत के टेलीकॉम सेक्टर में एक ऐतिहासिक दिन आने वाला है। शनिवार, 27 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के झारसुगुड़ा से भारत संचार निगम लिमिटेड यानि की (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे।BSNL, जिसे अक्सर कमजोर नेटवर्क और धीमी सेवाओं के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता था

BSNL: अब चलेगा भारत अपने नेटवर्क पर!

अब एक नई पहचान के साथ मैदान में उतरा है। बीते कुछ वर्षों में इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने न केवल अपनी रणनीति बदली है, बल्कि तकनीकी मोर्चे पर भी जबरदस्त सुधार किए हैं। इस नए 4G नेटवर्क की सबसे बड़ी खासियत है – इसका पूरी तरह स्वदेशी होना।

यह नेटवर्क टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स और तेजस नेटवर्क्स के सहयोग से विकसित किया गया है। तकनीकी रूप से उन्नत यह सिस्टम क्लाउड-आधारित और सॉफ्टवेयर-ड्रिवन है, जिससे इसे भविष्य में 5G में अपग्रेड करना बेहद आसान हो जाएगा।

उद्घाटन के साथ ही देशभर में एक साथ लगभग 98,000 लोकेशंस पर 4G स्टैक एक्टिवेट किया जाएगा। यानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोना अब स्वदेशी नेटवर्क से जुड़ जाएगा।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि BSNL के 4G टावर और रेडियो ट्रांसिवर्स पहले ही देशभर में 2.2 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने 100% 4G कवरेज हासिल कर ली है, और अब 5G लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है। इस योजना का एक और मजबूत पहलू है – Digital Bharat Nidhi, जिसके तहत BSNL की 4G सेवाएं देश के सबसे दूरदराज इलाकों तक पहुंचाई जाएंगी। लगभग 29,000 से 30,000 गांवों को मिशन मोड में जोड़ने का लक्ष्य है।

यह डिजिटल समावेश की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे ग्रामीण भारत भी अब डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन सकेगा।बता दे की आज भारत का टेलीकॉम सेक्टर 120 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रहा है, जिसमें से 94.4 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं।

BSNL की यह पहल न केवल इस आंकड़े को और आगे ले जाएगी, बल्कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में एक मजबूत स्वदेशी विकल्प भी देगी। BSNL ने तेजस नेटवर्क्स के साथ मिलकर 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए 7,492 करोड़ रुपये का करार किया है। लेकिन फिलहाल फोकस 4G नेटवर्क की स्टेबिलिटी और क्वालिटी को मजबूत करने पर है।