कलम को ईश्वर का वचन मानकर धर्म का करते हैं प्रसार, वही हैं पत्रकार : अनिल अग्रवाल

बाराबंकी। श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही रामलीला के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने पत्रकारों को श्री रामलीला के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का निमंत्रण पत्र सौंपा और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।

समिति के सदस्य सरदार भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रामलीला के कार्यक्रमों का मीडिया द्वारा किया जा रहा कवरेज सराहनीय है। वहीं व्यापार मंडल के नेता विनोद गाबा ने पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंट कर उनके कार्य की सराहना की। सांस्कृतिक मंत्री ने बताया कि भरत शोभा यात्रा का आयोजन रामलीला मैदान पर होगा तथा नवमी और दशमी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दशहरा मंदिर का कार्यभार संभाल रहे समिति के सदस्य अंकित गुप्ता गोलू ने कहा कि पत्रकार निरंतर रामलीला के कार्यक्रमों को कवरेज कर रहे हैं, जो अनुकरणीय है। समिति के महामंत्री शिव कुमार वर्मा ने बताया कि नवमी, दशमी और अन्य कार्यक्रमों में पत्रकारों हेतु पृथक मीडिया मंच की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर सुशील गुप्ता, अमर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कुणाल सिंह, विनय सिंह और मीडिया प्रभारी नितेश मिश्रा उपस्थित रहे।