
सूरतगंज (बाराबंकी)। धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के सेवक, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिंघल की जयंती पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील रामनगर क्षेत्र के ग्राम सुरवारी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अगवा राहुल कुमार ने कहा कि कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, जिसके लिए हिंदू समाज को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर बजरंग दल के रामनगर खंड संयोजक उत्तम वर्मा, दीपेश वर्मा लल्लू, श्यामजी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आम, नीम, पीपल आदि के पौधे लगाए।
इसी क्रम में सूरतगंज प्रखंड के ग्राम हथोईया में जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मनीष कनौजिया तथा रामनगर प्रखंड के ग्राम अल्लापुर में जिला सह सेवा प्रमुख विनय मिश्रा ने भी अपने सहयोगियों के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान विनय मिश्रा ने कहा कि अशोक सिंघल का जीवन सनातन संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्ररक्षा के संकल्प का अनुपम प्रतीक है, जिसे सदियों तक याद किया जाएगा।