
सूरतगंज (बाराबंकी)। शनिवार को साईं ग्रुप ऑफ कॉलेजेज फतेहपुर, बाराबंकी में युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कृषि और कॉमर्स (स्नातक) वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के उप प्रबंधक विक्रांत राठौर ने की।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विक्रांत राठौर ने कहा कि टैबलेट मिनी कंप्यूटर का काम करता है। कृषि में जीपीएस और जीआईएस तकनीक से खेत की मिट्टी की उर्वरता, नमी, तापमान आदि की जानकारी व विश्लेषण संभव है। इससे खाद, पानी और दवाइयों का उचित उपयोग किया जा सकता है। टैबलेट डेटा एनालिसिस, सिमुलेशन, मॉडलिंग और नई किस्मों की पहचान करने में भी सक्षम है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला, अनुशासन प्रमुख उदय प्रताप सिंह, डॉ. अखिलेश प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, वेद प्रताप सिंह, वी.के. सिंह, निधि यादव, सत्यपाल यादव, नरेंद्र यादव, सतेंद्र राही, आदर्श और धीरज अवस्थी सहित अनेक प्रवक्ता उपस्थित रहे।
टैबलेट पाकर उत्साहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि वे आगे मोबाइल और टैबलेट का प्रयोग कृषि कार्यों में करेंगे और प्राप्त जानकारी को लैब टू लैंड कार्यक्रम के अनुसार लागू करेंगे।