156 घंटे महाअभियान के तहत स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न

खेरागढ़। नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा के मार्गदर्शन में भूमि फाउंडेशन IEC टीम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 और 156 घंटा महाअभियान के तहत विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। टीम ने मोहल्लों में जाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया और शौचालय उपयोग व स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

जागरूकता टीम ने बताया कि खुले में शौच जाने से डायरिया, कॉलरा, टाइफाइड जैसे संक्रामक रोग तेजी से फैलते हैं। इससे मिट्टी, पानी और हवा सब दूषित होते हैं। लोगों को समझाया गया कि शौचालय का उपयोग केवल सुविधा नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा का आधार है।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं से अपील की गई कि वे स्वयं भी स्वच्छता को अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही घरेलू कचरे को अलग-अलग डालने, गंदगी न फैलाने और आस-पड़ोस को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया गया।

अंत में सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।