जैतपुर पुलिस ने महिलाओं को मिशन शक्ति की बताई ताकत

जैतपुर। मिशन शक्ति फेज़ 5 के अंतर्गत शनिवार को जैतपुर कस्बा स्थित एक मैरिज होम में पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर—1090, 112 और 1930—के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताया। साथ ही कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।

इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने थाना क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों के बाहर मौजूद नवयुवकों को भी नसीहत दी और उन्हें महिलाओं का सम्मान करने की सीख दी। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा से समझौता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह पहल न केवल महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की सजगता को दर्शाती है, बल्कि समाज में असामाजिक तत्वों को भी चेतावनी देती है कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।