
बटेश्वर (बाह)। उपजिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला ने सोमवार को बटेश्वर स्थित पावन परमार्थ धाम का दौरा किया और प्राचीन शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, शांति और समृद्धि की विशेष प्रार्थना की।
धाम पहुंचने पर आचार्य पंडित बृजेश शास्त्री ने उनका स्वागत कर गमछा भेंट किया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने भी आस्था के साथ भाग लिया, जिससे संपूर्ण धाम परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए यह विशेष पूजा की गई। एसडीएम शुक्ला ने कहा कि बाढ़ की भयावहता के बावजूद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, यह भगवान शिव की कृपा है।
पूरे आयोजन ने श्रद्धालुओं को सकारात्मक ऊर्जा दी और धार्मिक आस्था को और मजबूत किया।