
फिरोजाबाद। हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज, मोहल्ला कुबेर धाम, ककरऊ रहना रोड पर अनाथ बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, ड्रेस और पाठ सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पूजा यादव ने मां शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
श्रीमती पूजा यादव ने कहा कि अनाथ और विकलांग बच्चों की सहायता कर उन्हें शिक्षित करना और समाज की मुख्य धारा से जोड़ना अत्यंत पुनीत कार्य है। उनका कहना था कि अगर अनाथ बच्चों की देखभाल न की जाए तो वे गलत लोगों की कुरी दृष्टि के शिकार होकर नशेड़ी या अपराधी बन सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हास्य कवि मनोज राजताली ने बताया कि हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला ने 1999 से अनाथ और विकलांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा, पुस्तकें और ड्रेस प्रदान करने का जो कार्य शुरू किया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम से जुड़कर बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने में अपनी सहभागिता दें।
कार्यक्रम में 7 वर्षीय अनाथ बच्चे अर्जुन पुत्र महेंद्र शंखवार ने अपनी कठिनाइयों का जिक्र करते हुए आंखों में आंसू लिए कहा कि सोते समय उन्हें अपनी मां की बहुत याद आती है। विद्यालय के अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों कुमारी नीलम, शालिनी शंखवार, भावना यादव, श्रीमती मनीषा, श्रीमती सपना, आरपी सिंह राजपूत, मोहित, राहुल संखवार, आकाश, राजेश यादव, शिवा आदि की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी काजल यादव ने किया और विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नीरू कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।