जलभराव से जनाजे ले जाना हुआ दुश्वार, मोहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किरावली। नेशनल हाईवे-11 पर स्थित कब्रिस्तान वाली गली की पुलिया बरसात में नाले में तब्दील हो जाती है, जिससे आमजन की आवाजाही बाधित होती है और अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील प्रक्रिया भी मुश्किल में पड़ जाती है।

स्थानीय पार्षद दानिश कुरैशी के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी किरावली श्रीमती नीलम तिवारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पुलिया पर जलभराव और कीचड़ के कारण शव यात्रा करना अत्यंत कष्टदायक और अपमानजनक स्थिति बन चुकी है।

दानिश कुरैशी ने बताया कि कई बार जनाजे के दौरान लोगों को घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ता है, जिससे मृतकों के सम्मान के साथ गंभीर समझौता होता है। उन्होंने कहा कि यह केवल सड़क की समस्या नहीं, बल्कि इंसानियत और सम्मान से जुड़ा मसला है।

उपजिलाधिकारी श्रीमती नीलम तिवारी ने ज्ञापन प्राप्त कर समस्या की गंभीरता स्वीकार की और शीघ्र निरीक्षण व आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में हाजी जफर, इशाक कुरैशी, अंसार कुरैशी, कय्यूम कुरैशी, इमरान कुरैशी, अल्ताफ कुरैशी, अकील कुरैशी, इलियास कुरैशी, शानू कुरैशी, दिलशाद कुरैशी, नईम कुरैशी, कलुआ कुरैशी, आसिफ कुरैशी, मुजीब कुरैशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।

एनएचआई को नोटिस जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को नोटिस जारी किया है। पुलिया की मरम्मत और जल निकासी के लिए तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एनएचएआई से यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने को कहा है ताकि लोगों को राहत मिल सके।