किरावली में पशु मेला: 385 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, किसानों को निःशुल्क दवाइयां वितरित

किरावली। अछनेरा क्षेत्र के बसैया राजपूत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तत्वावधान में आयोजित पशु आयोग्य मेले में कुल 385 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले में पशुओं में पनपने वाले रोगों जैसे बांझपन, गर्भाधान संबंधी समस्याएं, मूत्र रोग आदि की पहचान कर उनका उपचार किया गया।

किसानों के लिए मेला एक सुनहरा अवसर साबित हुआ, क्योंकि इस दौरान उन्हें पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई। इससे पशु पालक किसानों को अपने पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और उत्पादकता सुनिश्चित करने में मदद मिली।

पशु आयोग्य मेले का निरीक्षण डॉ. विजेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी अछनेरा ने किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक डॉ. अरुण कुमार और डॉ. दीपेन्द्र बिचपुरी के अलावा कई ग्राम प्रधान और स्थानीय पशु पालक मौजूद रहे।

पशु स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवा वितरण से किसानों में उत्साह देखा गया और उन्होंने इस पहल की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के मेले पशुपालन क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहायक होते हैं।