दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से की धक्का-मुक्की, FIR दर्ज

लखनऊ। दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-837 में अमेठी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का मामला सामने आया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 सितंबर 2025 को फ्लाइट में देरी के कारण एक यात्री लगातार तेज आवाज में गाली-गलौज करने लगा। विधायक सिंह और अन्य यात्री इसका विरोध कर रहे थे, तब उक्त यात्री ने विधायक के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

विमान दल के कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आरोपी मो. समद पुत्र मो. इस्लाम, ग्राम रज्जीपुर, थाना हथगांव, जिला फतेफपुर को फ्लाइट में पीछे की सीट पर स्थानांतरित किया।

घटना के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह ने एयरपोर्ट पर सरोजनीनगर थाना में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और चालान कर दिया।

पुलिस ने फ्लाइट स्टाफ और यात्रियों से बयान लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।