अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

सिंगाही/खीरी। थाना क्षेत्र सिंगाही के अंतर्गत नौरंगाबाद मजरा ऐली गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में घुसकर सेफ अलमारी का ताला तोड़ दिया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व 80 हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पीड़ित करन राजपूत पुत्र दौलतराम राजपूत ने बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोर घर के पीछे दीवार पर सीढ़ी लगाकर अंदर दाखिल हुए। जब परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे, उसी समय चोर कमरे में घुसकर सेफ अलमारी का लॉक तोड़ गए। अलमारी में रखे 80 हजार रुपए नकद और भारी मात्रा में ज्वेलरी जिसमें दो जोड़ी चांदी की ज्वेलरी, दो जोड़ी पायल, दो कमरबिछुआ, एक करधनी, दो सोने की नथ, दो सोने की झुलनिया, दो चांदी के हाथफूल, दो सोने की चेन और पांच सोने की अंगूठियां शामिल थीं, चोरी कर ली गईं।

सुबह जब परिवार के लोग जागे तो कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अलमारी टूटी पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था। घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी 112 मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

करन राजपूत ने बताया कि चोरी गए जेवर उनकी बहन कामिनी देवी के भी थे। अलमारी में रखे पचास हजार और तीस हजार रुपए समूह की रकम भी चोरी हो गई। पीड़ित परिवार ने थाना सिंगाही में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी घर में चोरों ने धावा बोलकर मोबाइल फोन चोरी किया था। लगातार चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों को जन्म दे दिया है।