राजकीय पॉलीटेक्निक बाराबंकी में CDTP योजना का शुभारंभ, युवाओं और महिलाओं को मिलेगा रोजगारपरक प्रशिक्षण

बाराबंकी। राजकीय पॉलीटेक्निक, बाराबंकी में बुधवार को सामुदायिक विकास तकनीकी शिक्षा (CDTP) योजना का भव्य शुभारंभ किया गया। यह योजना स्थानीय युवाओं और महिलाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ. राखी सैनी ने विधिवत रूप से योजना का उद्घाटन किया। पॉलीटेक्निक के एक्सटेंशन सेंटर में इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन एंड हेयर ड्रेसिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेल्डिंग और गारमेंट्स मेकिंग जैसे ट्रेडों की कक्षाओं की शुरुआत की गई। इसके साथ ही मदर सेंटर पर हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग की कक्षाओं की भी शुरुआत की गई।

इस अवसर पर इंटरनल कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार श्रीवास्तव, कम्युनिटी डेवलपमेंट कंसलटेंट लालकृष्ण वर्मा, कार्यालय सहायक सेंटर और ट्रेनरों राम तीरथ, एस.के. अवस्थी, वसीम व रचना गुप्ता ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

डॉ. सैनी ने कहा कि यह योजना न केवल कौशल विकास का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार की दिशा भी दिखाएगी। संस्था प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि यह पहल आने वाले समय में समुदाय के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी।