विजयदशमी पर संघ का पथ संचलन, शस्त्र पूजन कर हिंदू समाज से संगठन की अपील

कासगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विजयदशमी के अवसर पर भव्य पथ संचलन निकाला। प्रभुपार्क मैदान से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नगर का भ्रमण किया। संचलन के उपरांत प्रभुपार्क मैदान में शस्त्र पूजन किया गया और हिंदू समाज से संगठित होने की अपील की गई।

इस अवसर पर विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा, विभाग प्रचारक कुलदीप, जिला संघचालक दीपराज माहेश्वरी और नगर संघचालक शरद माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर कार्यवाह अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि विजयदशमी शक्ति उपासना का दिन है और इसी दिन वर्ष 1925 में संघ की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि संगठित हिंदू समाज ही सभी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सकता है। संघ का उद्देश्य एक स्वाभिमानी, समृद्ध, सुशील, संपन्न और समरस भारत का निर्माण करना है।

उन्होंने बताया कि संघ के स्वयंसेवक समाज में संगठनात्मक मजबूती और आत्मविश्वास की ज्योति जलाते हुए राष्ट्र साधना में लगे हैं। आज जब संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो यह अवसर अधिक समर्पण और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का है।

पथ संचलन प्रभुपार्क से शुरू होकर मालगोदाम रोड, रेलवे रोड, गांधी मूर्ति, सोरों गेट, सत्तार बैंड वाली गली, बिलराम गेट, ठंडी सड़क, लक्ष्मीगंज होते हुए पुनः प्रभुपार्क पर आकर सम्पन्न हुआ। मार्ग में जगह-जगह स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।