लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में होमगार्ड का फांसी से लटकता शव मिलने से हड़कंप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट परिसर में तैनात होमगार्ड का शव फांसी से लटकता मिलने से गुरुवार सुबह सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इटावा जनपद निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई है। वह लखनऊ के सरोजीनगर थानान्तर्गत गहरू में अपने परिवार के साथ रह रहे थे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) उपकरणों की सुरक्षा में तैनात थे।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात ड्यूटी के लिए पहुंचे होमगार्ड विक्रम सिंह का शव गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला। सुबह की शिफ्ट में रिलीव कराने पहुंचे होमगार्ड धर्मपाल ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और होमगार्ड विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। होमगार्ड कमाण्डेन्ट अमरेश सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल कराई जाएगी। साथ ही मृतक के परिवार को आश्रित नियमावली के तहत नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को विभागीय नियमों के अनुसार पाँच लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि सहायता के रूप में दी जाएगी।