
पाली (हरदोई)। पाली थाना क्षेत्र के बसेलिया गांव के पास नहर किनारे स्थित देसी शराब एवं वियर की कंपोजिट दुकान से गुरुवार को चार पेटी शराब चोरी हो गई। घटना की जानकारी होने पर दुकान मालिक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक शाहाबाद आलोक राज नारायण, पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार गांधी जयंती पर दुकान बंद थी। दोपहर में गांव के एक युवक ने दुकान की अनुज्ञापी निशा राठौर के परिजनों को बताया कि दुकान की खिड़की टूटी हुई है। परिजन मौके पर पहुंचे तो पाया कि चार पेटी देसी शराब चोरी हो चुकी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भोर पहर करीब 4 बजे तक चल रहे थे, इसके बाद अचानक बंद हो गए और उसके बाद का कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है। कैमरे में चोरी के समय दुकान की ओर किसी के आने-जाने की भी तस्वीर नहीं मिली।
पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों और दुकान से जुड़े कर्मचारियों व सेल्समैन से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।