महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर पिहानी राजकीय महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित

हरदोई। पिहानी स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं और उपस्थित अतिथियों ने गांधी जी के प्रिय भजनों का सामूहिक गायन किया और उनके विचारों को स्मरण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. गगन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग से पूरी दुनिया को नई दिशा दी। उनका जीवन हर युग के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मी नारायण ने गांधी जी का सबसे बड़ा संदेश “स्वच्छता, सेवा और सादगी” बताया और कहा कि इसे अपनाकर युवा समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

विशेष आमंत्रित वक्ता डॉ. सुरेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, महामाया राजकीय महाविद्यालय, महोना (लखनऊ) ने गांधी जी के विचारों को राष्ट्र निर्माण और समाज सुधार की दिशा में मार्गदर्शक बताया। वहीं कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार मिश्र ने गांधी जी की सादगी को वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए छात्र-छात्राओं से उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कविता, भाषण, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गांधी जी के विचारों को आत्मसात किया। इसमें फिज़ा बी मंसूरी, सौम्या यादव, बीनू यादव, आजम अहमद, मोहम्मद महजूद, विनीत कुमार, रोशनी देवी, अनुष्का, काजल, खुशी, दिव्यांशी, रूपेन्द्र, कीर्ति, प्रियांशी, प्रतीक्षा, विमल कुमार, सौरभ कुमार आदि ने सक्रिय भागीदारी की।

जयंती अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान, वाद-विवाद, निबंध लेखन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं। अंत में प्राचार्य डॉ. गगन कुमार ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के विचारों से ओत-प्रोत होकर संपन्न हुआ।