लहरपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प, पुलिस ने संभाली स्थिति

बहराइच। लहरपुर के रुपईडीहा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अबीर-गुलाल को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों को अबीर-गुलाल लग जाने पर हाथापाई शुरू हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

विसर्जन यात्रा में शामिल आरती सोनी ने बताया कि अफरोज, रमजान, तहसीन, अतिउल्ला समेत लगभग तीन दर्जन लोगों ने दुर्गा भक्तों पर हमला किया। सोनी ने यह भी कहा कि इन लोगों के कारण हर हिन्दू त्यौहार में परेशानियां बढ़ती हैं।

मौके पर नानपारा पुलिस के क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह, रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत और कांस्टेबल पहुंच गए और स्थिति को काबू में किया। थाने में पूछताछ में पता चला कि जिन लोगों ने झड़प की थी, वे घटना के बाद अपने घर नहीं लौटे और भाग गए।

पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार और धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करें। अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे आगे से किसी प्रकार की अशांति में शामिल नहीं होंगे।