पठकाना मेले में रावण वध लीला का भव्य मंचन, विशालकाय पुतले में लगी आग


शाहाबाद, हरदोई। पठकाना रामलीला समिति के मेले मंच पर गुरुवार की रात रावण वध लीला का भव्य और सफल मंचन संपन्न हुआ। जैसे ही भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया, रामलीला मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इसके तुरंत बाद रावण के विशालकाय पुतले में आग लगाई गई और वह धू-धू कर जल उठा।

इस कार्यक्रम में मेहमान कलाकारों ने पठकाना रामलीला के मंच पर रावण वध लीला का आयोजन किया। लीला में भगवान राम और रावण का युद्ध काफी समय तक चलता रहा। जब विभीषण ने बताया कि रावण की नाभि में अमृत है, तो भगवान राम ने नाभि को निशाना बनाकर एक साथ 31 बाण छोड़े, जिससे रावण का आतंक समाप्त हो गया। रावण की मौत होते ही पूरे वातावरण में जय श्रीराम के नारों की गूंज हुई।

विभीषण ने रावण के विशालकाय पुतले में आग लगाई, जो धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर खुशी और उत्साह व्यक्त किया।

मेले में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मेला कमेटी के अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू और मंत्री ऋषि मिश्रा ने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया और मेला को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह बढ़ाया बल्कि बच्चों और युवाओं में रामलीला के प्रति आकर्षण और अनुशासन की भावना भी जगाई।