स्वास्थ्य मंत्रालय ने कफ सिरप पर नई एडवाइजरी जारी की: 2 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना चाहिए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कफ और ठंडी खांसी के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप पर एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने चेताया है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल नहीं देना चाहिए।

साथ ही, मंत्रालय ने यह भी कहा है कि 5 साल तक के बच्चों को कफ सिरप देने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। यह कदम बच्चों में अनजाने में होने वाले संभावित दुष्प्रभावों से बचाने के लिए उठाया गया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कफ सिरप में कुछ ऐसे तत्व हो सकते हैं, जो छोटे बच्चों में साँस लेने की समस्या, एलर्जी या अन्य जटिलताओं का कारण बन सकते हैं। इसलिए माता-पिता और देखभालकर्ताओं को बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

मंत्रालय ने इसके साथ ही सलाह दी है कि खांसी और सर्दी के लक्षण वाले बच्चों के लिए घरेलू देखभाल उपाय जैसे गर्म पानी की भाप, पर्याप्त तरल पदार्थ का सेवन और आराम का ध्यान रखना चाहिए। सिरप का इस्तेमाल केवल चिकित्सक की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए।

इस एडवाइजरी का पालन न करने पर बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है, इसलिए माता-पिता से अनुरोध किया गया है कि वे इस दिशा-निर्देश को गंभीरता से लें।