
शुक्रवार को आलू किसान और कोल्ड स्टोर विवाद निस्तारण समिति ने आलू किसानों और कोल्ड स्टोर मालिकों के बीच चल रहे विवादों की सुनवाई की और एक मामले का समाधान भी किया। समिति के सदस्य उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह, किसान नेता मोहन सिंह चाहर, अजय शर्मा, विपणन निरीक्षक नीलेश कुमार और देवेश मित्तल ने इस अवसर पर दोनों पक्षों से विस्तृत जानकारी ली और आलू का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
किसान राजपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 505 पैकेट आलू देविदास रामदास कोल्ड स्टोर में रखे गए थे, लेकिन आलू खराब हो गए। समिति ने दोनों पक्षों की बातों को ध्यान से सुना और निरीक्षण के बाद आपसी समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कर दिया। कोल्ड स्टोर मालिक विष्णु कुमार अग्रवाल ने किसान के खाते में 40,000 रुपये भेजकर विवाद को समाप्त किया।
वहीं, दूसरी शिकायत किसान गीताराम (सलेमपुर धनकर) और जय गिर्राज जी महाराज कोल्ड स्टोर के बीच है। इसमें किसान ने 514 पैकेट आलू का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाया है। समिति ने दोनों पक्षों से गंभीरता पूर्वक सुनवाई की, लेकिन इस मामले का निस्तारण अभी नहीं हो पाया। अगली सुनवाई में समाधान की संभावना है।
किसान नेता और समिति सदस्य मोहन सिंह चाहर ने कहा कि 2022 में गठित यह समिति अब तक सैकड़ों शिकायतों को आपसी सहमति से निस्तारित कर चुकी है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि समिति किसी भी किसान का अहित नहीं होने देगी और विवादों का समाधान निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित करेगी।
समिति का यह प्रयास किसानों और कोल्ड स्टोर मालिकों के बीच विश्वास बढ़ाने और समय पर भुगतान तथा सामान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो रहा है।