
बहराइच। मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम गंगापुर में आबादी से सटी जमीन पर अंत्येष्टि स्थल (श्मशान घाट) बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस निर्माण के खिलाफ उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य रोकवाने की मांग की है।
ग्राम गंगापुर का नाम अक्सर विकास कार्यों को लेकर विवादों में रहता है। कुछ समय पहले एक किसान की निजी भूमि पर अमृत सरोवर बनवाए जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब ग्राम प्रधान द्वारा आबादी के समीप श्मशान घाट निर्माण का मुद्दा उठ खड़ा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि घर और आबादी से सटी जमीन पर श्मशान घाट बनवाना गलत और असंवेदनशील निर्णय है। इससे गांव में असुविधा और स्वच्छता संबंधी समस्याएँ उत्पन्न होंगी। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य करा रही है।
गंगापुर निवासी श्रीराम मौर्य और दिनेश मौर्य सहित कई ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि उनके घरों के बिल्कुल पास यह निर्माण हो रहा है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आबादी क्षेत्र के किनारे हो रहे निर्माण को तुरंत रोका जाए और अंत्येष्टि स्थल को अमृत सरोवर के पास ग्राम समाज की खाली भूमि पर स्थानांतरित किया जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।