पिनाहट रामलीला कमेटी का अध्यक्ष पुनः चयनित, नवीन पाराशर को मिला सर्वसम्मत समर्थन

पिनाहट। कस्बे की ऐतिहासिक और प्राचीन रामलीला कमेटी ने श्री राम राज्याभिषेक के पावन अवसर पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। कमेटी के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने नवीन पाराशर जी के सफल और उत्कृष्ट कार्यकाल को देखते हुए उन्हें सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुन लिया। यह निर्णय हाथ उठाकर लिया गया, जो कमेटी में नवीन पाराशर जी के नेतृत्व पर गहरे विश्वास को दर्शाता है।

नवीन पाराशर जी के नेतृत्व में पिनाहट की रामलीला ने मंचन और आयोजन दोनों ही क्षेत्रों में नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने न केवल रामलीला की ऐतिहासिक गरिमा को बनाए रखा, बल्कि आधुनिक व्यवस्थाओं के माध्यम से इसे उत्कृष्ट मुकाम तक पहुँचाया। इसी कारण सभी सदस्यों ने उन्हें अगला कार्यकाल सौंपने पर सहमति जताई।

पुनः अध्यक्ष चुने जाने के बाद नवीन पाराशर जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और रामलीला के मंचन को और अधिक भव्य बनाने तथा क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कमेटी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और रामलीला के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह सर्वसम्मत चुनाव कमेटी की एकजुटता और आगामी वर्षों में रामलीला के सफल आयोजन की नींव रखता है।