
आगरा। 89 उत्तरी विधानसभा के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी नितिन कोहली के समर्थन में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई। संजय पैलेस स्थित अवध बैंकेट हॉल में आयोजित बैठक में सभी जोन और सेक्टर प्रभारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की और अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, सपा यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, और अध्यक्ष वाजिद निसार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र शर्मा और राजीव पोद्दार ने किया।
इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और वह इस उम्मीद पर खरे उतरेंगे। उन्होंने जोन और सेक्टर प्रभारी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलें और उन्हें पार्टी की नीतियों और आगामी चुनाव में सरकार बनाने के महत्व के बारे में जानकारी दें।
सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में अंतर के कारण जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नितिन कोहली को एकजुट होकर जिताने का आह्वान किया। यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी बढ़ रही है और जनता की समस्याओं को वर्तमान सरकार नहीं समझ रही है। उन्होंने सपाइयों से अपील की कि नितिन कोहली को विधानसभा भेजकर बदलाव सुनिश्चित करें।
अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि नितिन कोहली ने लंबे समय से पार्टी और समाज के लिए मेहनत की है, और अब समय आ गया है कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिले।
बैठक में जोन प्रभारी प्रवीण अग्रवाल, राघवेंद्र यादव, अमित यादव, पूर्व पार्षद राजपाल यादव, शम्मी कुरैशी, श्रीकृष्ण वर्मा और सेक्टर प्रभारी करणवीर, इमरान कुरैशी, राजकुमार वर्मा, सुनील सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।