
लखनऊ के काकोरी इलाके में आउटर रिंग रोड पर उदत खेड़ा अंडर पास के निकट सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार करीब 40 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बच निकले। हादसे में चालक नफीस केबिन में फंस गया, जिसे दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद बस की बॉडी काटकर बाहर निकाला।
हादसा सुबह करीब चार बजे आउटर रिंग रोड के उतद खेड़ा के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। काकोरी पुलिस और आलमबाग फायर स्टेशन के इंस्पेक्टर डीपी सिंह की टीम कटिंग टूल्स लेकर मौके पर पहुंची। उन्होंने बस के केबिन को काटा और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल चालक नफीस को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इंस्पेक्टर काकोरी के अनुसार, नफीस बागपत के पलड़ा गांव का निवासी है। वह मुजफ्फरपुर से 40 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ था। हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रखा गया और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।