मिशन शक्ति के तहत इंटर की छात्रा एक दिन के लिए बनी प्रधानाचार्य

हरपालपुर (हरदोई)। महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत हरदोई जिले में एक अनोखी पहल देखने को मिली। सोमवार को मदन मोहन इंटर कॉलेज, सतौथा में इंटर की छात्रा नैंसी पाठक को एक दिन के लिए कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया गया।

नैंसी पाठक ने प्रधानाचार्य बनकर पूरे दिन शिक्षकों और विद्यार्थियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की निगरानी की। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनने का संदेश भी दिया।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि यह पहल मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से की गई है। नैंसी पाठक ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है, जिससे उन्हें शिक्षण व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों की गहरी समझ मिली।