
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद ने हाई-प्रोफाइल ड्रामे का रूप ले लिया है। सोमवार देर शाम ज्योति सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि वह और पवन सिंह जनता के सामने बैठकर सच और झूठ को स्पष्ट करेंगे।
ज्योति ने लिखा कि आदरणीय पतिदेव पवन सिंह, चाहे आप सही हों या मैं, हमें मीडिया के सामने बैठकर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव का सवाल केवल तब उठेगा जब पवन सिंह उन्हें जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे, तब वह चुनाव नहीं लड़ेंगी।
इसके साथ ही ज्योति ने पवन सिंह द्वारा ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आने और जाने की फुटेज सीसीटीवी में मौजूद है।
करणी सेना की एंट्री:
ज्योति सिंह ने फेसबुक पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। लखनऊ पहुंचकर वीर प्रताप ने ज्योति से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया।
5 अक्टूबर का घटनाक्रम:
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रविवार को पवन के लखनऊ फ्लैट पर पहुंचीं। पूरा दिन ड्रामे में बीता। ज्योति सोशल मीडिया पर लाइव आई और फूट-फूटकर रोती हुई कहा कि पवन जी ने पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है और उन्हें लेने पुलिस आई।
फ्लैट में डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद पवन सिंह अलग फ्लैट में रात बिताने गए। ज्योति वहीं रहीं। सुरक्षा गार्डों ने बताया कि पवन सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि उनकी अनुमति के बिना कोई फ्लैट में प्रवेश न करे।
पवन-सिंह की शादी और राजनीतिक पृष्ठभूमि:
पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, जिनकी एक साल बाद आत्महत्या हो गई। 2018 में पवन ने बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और ज्योति ने पवन पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की। कोर्ट की काउंसिलिंग में दोनों एक साथ रहने पर सहमत हो गए।
2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें ज्योति सिंह ने उनका प्रचार किया। पवन सिंह चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे। इसके बाद से ज्योति लगातार काराकाट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में सक्रिय हैं और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी हैं।