
रिपोर्ट : रजत गुप्ता (जसवंतनगर/इटावा)
इटावा। जसवंतनगर क्षेत्र की धरवार चौकी पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 48 भैंसों को अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जा रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है और भैंसों को सुरक्षित अवमुक्त कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक में मध्य प्रदेश के चार युवक सिरसागंज की ओर जा रहे थे। जब ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जसवंतनगर क्षेत्र के जमुनाबाग के पास पहुंचा, तभी धरवार चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक चरन सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने संदिग्ध दिखने पर ट्रक को रुकवाया।
कागजात की जांच के दौरान जब ट्रक खोला गया, तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। अंदर 48 भैंसें जबरदस्ती ठूंसकर रखी गई थीं। उन्हें रस्सियों से कसकर बांधा गया था, जिससे कई जानवर एक-दूसरे में फंसे हुए थे और सांस लेने में तकलीफ झेल रहे थे।