
संडीला/हरदोई। नगर में श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम “एक शाम खाटू वाले” का आयोजन भव्य रूप से किया गया। आकाश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 6 अक्टूबर सोमवार से हुई। इसके पूर्व दिन, यानी एक दिन पहले, उपस्थित लोगों ने नाप- जाप कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 108 बार जाप करना पड़ा और इसमें पाँच अलग-अलग नाम शामिल थे।
मुख्य कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा संकीर्तन और श्री सालासर बालाजी के भजनों का आयोजन हुआ। खाटू वाले के नाम से आयोजित इस भव्य कीर्तन में लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे भीड़ लगातार बढ़ती रही।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के रुद्रपुर से अमन सांवरिया, दिल्ली से सोनी सिस्टर, शाहजहांपुर से विशाल राज, और कानपुर से मात्र 11 वर्षीय सूर्या पांडे ने बाबा के भजनों का गुणगान कर सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया।
बारिश का मौसम उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन दर्शनार्थी और श्रद्धालु कीर्तन से हटने को तैयार नहीं थे। पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा और सुबह 6 बजे बाबा की आरती के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इस खाटू श्याम कीर्तन में मुख्य आकर्षण केंद्र बना मुख्य तरुण द्वार। कार्यक्रम को संचालित करने वाली श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की समस्त टीम और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही विधानसभा 161 की विधायक, नगर अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेविका गुरु रखा किन्नर और उनके पदाधिकारी, संडीला कोतवाल विद्यासागर पाल, कस्बा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह यादव, एस आई करुणेश पाठक आदि लोग तैनात रहे।