
गोण्डा। शहर में अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंडों के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट एवं परिवहन विभाग ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों पर चालान और सीज करने की कार्रवाई की गई।
अभियान में नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, एआरटीओ प्रशासन रामचंद्र भारतीय, सीओ सिटी आनंद कुमार राय और ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) ने संयुक्त रूप से शहर के गुरु नानक चौराहा और सरकारी बस स्टैंड क्षेत्र में कार्रवाई की। लंबे समय से अवैध रूप से सड़क पर खड़े होकर सवारियाँ भर रहे वाहनों को चेतावनी दी गई और आवश्यकतानुसार सीज कर चालान किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने वाहन चालकों से कहा कि शहर के प्रमुख स्थलों पर अनाधिकृत रूप से वाहन खड़ा कर ट्रैफिक जाम करने की कोशिश न करें। उन्होंने चेताया कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ प्रशासन रामचंद्र भारतीय ने सभी टैक्सी चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि अनाधिकृत क्षेत्र में वाहन खड़ा कर सवारी बिठाई गई, तो वाहन को सीज किया जाएगा और चालक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
सीओ सिटी आनंद कुमार राय ने कहा कि शहर में अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। यदि कोई अवैध टैक्सी स्टैंड पाया गया, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने जनता से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी अवैध स्टैंड या अतिक्रमण की सूचना संबंधित विभाग को दें, जिससे शहर अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।