एसएसबी ने बचाई नेपाली तरुणी, तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

बहराइच। रुपईडीहा में भारतीय सीमा क्षेत्र में 16 वर्षीय नेपाली तरुणी पवित्रा कामी पुत्री ठुले कामी (निवासी वार्ड नं. 1, नगरपालिका कमल बाजार, जिला अछाम, नेपाल) को तस्करों के चंगुल से एसएसबी ने बचाया।

एसएसबी ने 37 वर्षीय नयन सारा कामी पुत्री उदय वीर कामी, 42 वर्षीय खगिसरा कामी पत्नी कमल कामी और 18 वर्षीय रमेश विक पुत्र कमल विक (तीनों निवासी जिला सुर्खेत, नेपाल) को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पवित्रा कामी को गुजरात के राजकोट ले जाने का प्रयास किया था।

एसएसबी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज ने बताया कि तीनों से पूछताछ में मानव तस्करी का पूरा मामला सामने आया। सभी चारों को नेपाल के एनजीओ शांति पुनर्स्थापना गृह और नेपाली पुलिस को सौंप दिया गया है।